Home ब्रेकिंग टग ऑफ वार: 20 जिलों की टीमों को धराशायी कर खंडवा ने रस्साकशी ट्रॉफी पर जमाया कब्जा 

टग ऑफ वार: 20 जिलों की टीमों को धराशायी कर खंडवा ने रस्साकशी ट्रॉफी पर जमाया कब्जा 

by DNT Desk
0 comment
– मप्र पूर्व क्षेत्र बिजली कंपनी के अंतर्गत सागर में आयोजित अंतर क्षेत्रीय प्रतियोगिता में 20 जिलों की टीमों ने शिरकत कर जौहर दिखाया। 
– सभी ने खिलाडी भावना से खेल-खेला:डी.कुमार सीई 
बिजली कंपनी: टग ऑफ वार अर्थात रस्साकशी प्रतियोगिता में खंडवा जिले के खिलाड़ियों ने प्रदेश भर की टीमों को शिकस्त देते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमाया, तो सारणी की टीम उपविजेता रही। मप्र पूर्व क्षेत्र बिजली कंपनी द्वारा सागर में दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।
सागर। मप्र पूक्षेविवि कं लि. सागर द्वारा आयोजित 46 वीं अंतर क्षेत्रिय रस्साकशी खेल प्रतियोगिता का गुरूवार को समापन हो गया। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अभियंता (साक्षे) डी कुमार ने कहा कि सभी ने खिलाडी भावना से खेल खेला और एक—दूसरे का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने ने कहा कि खेल मे हार—जीत तो होती ही है, परन्तु खिलाड़ी भावना से खेलना, बिना किसी विवाद के अंजाम तक पहुंचना उपलब्धि है।
प्रतियोगिता प्रभारी अधीक्षण अभियंता डीएन चौकीकर ने अपने संबोधन में विजयी टीमो को बधाई देते हुए सफल कार्यक्रम के लिए सहयोगियों का आभार जताया। कार्यक्रम कोे आरआर पाराशर फेडरेशन एवं केएल रैकवार महासंघ तथा खेल आब्जर्वर सूर्यभान शर्मा जबलपुर ने भी संबोधित किया।
जनसंपर्क अधिकारी केएल साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि आज खेल की शुरूआत में सेमी फाइनल खेले गए, जिसमें बाहर हुईं टीमें जबलपुर केन्द्रीय कार्यालय एवं ग्वालियर तीसरे स्थान के लिए भिड़े, जिसमें जबलपुर केन्द्रीय कार्यालय की टीम ने विजयी होकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। सेमी फानल मे विजयी टीम खंडवा एवं सारणी के बीच फाइनल हुआ जिसमें खण्डवा विजेता एवं सारणी उपविजेता रही।
प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विजयी टीमों को शील्ड प्रदान की गई। उत्कृष्ट खिलाड़ियों को पारितोषिक एवं टीमों को व्यक्तिगत घोषित नकद पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन जिनेश जैन एवं आभार सहायक अभियंता अवनीश जारोलिया द्वारा व्यक्त किया गया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर कार्यक्रम में श्रीमती चंद्ररेखा प्रभाकर, पीएल रन्धे, शांति परते, वीरेन्द्र परते, अजीत चौहान, मनोज रौतेल, मनीष कुमार, सीएस पटेल, कमल कुमार, सीएस झरवडे, अजय नामदेव, नवीन मालवीय, संजय पाराशर, मनोज जैन, पवन रावत, डीपी प्रजापति, रामविवेक गौतम, रोहित शर्मा, विनय नामदेव, नंदराम, राजेश दरयानी, सुरेन्द्र सोनी, सौरभ गुरू, विनोद कन्नौजिया, नारायण प्रसाद, संगीता जैन, अर्चना गुप्ता, संगीता कुशवाहा, शैलजा रजनी सहित बड़ी संख्या मे अधिकारी—कर्मचारी व अन्य लोग मौजूद थे। ।

You may also like

Leave a Comment

At dailynationaltimes, we believe in the power of accurate and impartial journalism to empower individuals and foster an informed society.

Contact Us

Laest News

Daily National Times @2024  All Right Reserved. Designed  by  DNT &  CodexFly Technology