सागर। बुंदेलखंड इलाके को जल्द ही कैंसर अस्पताल और सुपर स्पेशलिटी सेवाएं की सौगात मिलने वाली है। विधायक शैलेंद्र जैन के प्रयासों से सागर में कैंसर अस्पताल को सैद्धांतिक स्वीकृति मिल गई है। वहीं मंगलवार को विधायक श्री जैन ने भोपाल में वरिष्ट अधिकारियों के साथ बैठक कर सुपर स्पेशलिटी के प्रस्ताव को अंतिम रूप दिया।
विधायक शैलेंद्र जैन द्वारा बीएमसी में लंबे समय से सुपर स्पेशलिटी सेवाओं को शुरू करने को लगातार प्रयास कर रहे हैं, अब उनके प्रयास फलीभूत होते दिखाई दे रहे हैं। विधायक शैलेंद्र जैन ने बताया कि सागर में कैंसर हॉस्पिटल के लिए भी सैद्धांतिक स्वीकृति मिल गई है, इसके लिए जगह का चयन भोपाल की टीम के साथ भ्रमण कर बहुत जल्द कर लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि पूरे बुंदेलखंड से हजारों कैंसर के मरीज अपना इलाज कराने महानगरों की ओर जाते है,इस अस्पताल के निर्माण से उनको बहुत राहत मिलेगी।
भोपाल प्रवास के दौरान विधायक शैलेंद्र जैन ने चिकित्सा शिक्षा विभाग के अपर आयुक्त एवं मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ सेवा निगम लिमिटेड के चेयरमैन डा पंकज जैन के साथ प्रोजेक्ट के कंसल्टेंट एवम संबंधित अधिकारियों के साथ सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कालेज में सुपर स्पेशलिटी सेवाओं की शुरुआत को लेकर प्रस्ताव का अध्ययन कर उसको अंतिम स्वरूप दिया, विधायक जैन ने बताया कि बीएमसी के विस्तार और उन्नयन की दिशा में हम सभी ने निर्णय लिया है कि ह्रदय रोगियों के इलाज के लिए कैथ लैब का निर्माण करने जा रहे हैं,नई व्यवस्था के तहत बीएमसी के भू तल पर कैथ लैब स्थापित की जाएगी और संभवतः कैथ लैब की मशीनों का आदेश इसी सप्ताह जारी हो जाएगा।
जिला चिकित्सालय भवन में प्रसूति रोग विभाग एवं शिशु रोग विभाग संचालित किया जाएगा, बीएमसी के द्वितीय तल पर 8 ऑपरेशन थियेटर का पूरा कॉम्प्लेक्स बनाए जाने को लेकर भी स्वीकृति मिल गई है, इससे अनेकों गंभीर मरीजों को ऑपरेशन हेतु इंतजार नहीं करना होगा उन्हें जल्द इलाज प्राप्त होगा,इसके अलावा बीएमसी में एमआरआई एवम सीटी स्कैन मशीन लगाएं जाने को लेकर भी निर्णय कर दिया गया है, इससे गरीब मरीजों को बहुत राहत मिलेगी।
सागर के लिए साल 2024 सौगातों का साल है: विधायक
विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि देखा जाए तो वर्ष 2024 सागर के लिए उपलब्धियों से परिपूर्ण रहा जहां हमे हमारे विद्यार्थियों के लिए राजकीय विश्व विद्यालय और आचार्य श्री विद्यासागर आयुर्वेद महाविद्यालय की सौगात मिली और अब चिकित्सा के क्षेत्र में बहुत बड़ी सौगात मिली है।