सागर। मप्र के सागर जिले की सुरखी विधानसभा क्षेत्र में हर साल होने वाला क्रिकेट महाकुंभ में इस दफा दुनिया के टॉप क्रिकेटर रहे हरभजन सिंह उर्फ भज्जी शामिल होने जा रहे हैं। वे 21 मार्च को फाइनल मुकाबले के दौरान स्टेडियम में मौजूद रहकर खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करेंगे और खेल का आनंद उठाएंगे।
बता दें कि युवा शक्ति संगठन द्वारा इस क्रिकेट महाकुंभ का आयोजन हर साल कराया जाता है।
पूर्व में भी क्रिकेट टूर्नामेंट में खेल और राजनीतिक जगत की बड़ी—बड़ी हस्तियां शामिल हो चुकी हैं। इस साल आयोजन में 610 टीमें शिरकत कर रही हैं।
क्रिकेट का महाकुंभ को लंदन बुक आफ रिकॉर्ड में जगह मिली है
सुरखी विधानसभा के अलग—अलग स्टेडियम में आयोजित होने वाला क्रिकेट महाकुंभ दो माह से चल रहा है। बीते 16 जनवरी से आयोजित होने वाले इस महाकुंभ का 21 मार्च 2025 को फाइनल मैच जैसीनगर में होगा। इसी में क्रिकेटर हरभजन सिंह भी शामिल होंगे। बता दें कि विधानसभा क्षेत्र स्तर के टूर्नामेंट में इतने खिलाड़ियों की भागीदारी के चलते लंदन बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में इसे जगह दी गयी है। पिछले साल क्रिकेट महाकुंभ में 610 टीमों के करीब 9500 खिलाड़ियों की भागीदारी के कारण विश्व रिकार्ड में दर्ज किया गया था। इस बार भी करीब 600 टीमों ने हिस्सा लिया है। सुरखी, बिलहरा, जैसीनगर, सीहोरा और राहतगढ़ में टूर्नामेंट का आयोजन होता है।
युवा शक्ति संगठन के प्रयासों से टूर्नामेंट
क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजक व युवा शक्ति संगठन के आकाश सिंह राजपूत ने बताया “युवा शक्ति संगठन सुरखी विधानसभा में हर साल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कराता है। क्षेत्र के युवाओं में इसको लेकर काफी उत्साह रहता है। उभरती युवा प्रतिभाओं को इसके माध्यम से मौका मिलता है।
हरभजन सिंह ने वीडियो जारी कर बताया मैं आ रहा हूं
क्रिकेट महाकुंभ में शिरकत करने आ रहे देश के मशहूर क्रिकेटर हरभजन सिंह को लेकर आकाश सिंह राजपूत ने बताया कि में शिरकत करने आ रहे हरभजन सिंह ने अपने वीडियो संदेश में कहा है कि …मै आपके स्मार्ट शहर सागर के जैसीनगर में आ रहा हूं, जहां 2 महीने से विश्व का सबसे बड़ा टूर्नामेंट चल रहा है, जिसे क्रिकेट का महाकुंभ भी कहा जाता है, क्योंकि इसमें 610 टीमें और हजारों खिलाड़ी भाग लेते हैं।