सागर। बुंदेलखंड के संभागीय मुख्यालय सागर में आयोजित रीजनल इंडस्ट्रीय कॉन्क्लेव में देश भर के उद्योगपतियों ने संभाग सहित प्रदेश में निवेश करने में रूचि दिखाई है। दोपहर तक सागर, दमाोह, छतरपुर और निवाड़ी सहित अन्य क्षेत्र में करीब 6600 करोड़ रुपए के निवेश की घोषणा की गई थी। पूरे प्रदेश में करीब 19 हजार करोड़ से अधिक के निवेश के प्रस्ताव कॉन्क्लेव के माध्यम से आए हैं।
सागर के ढाना में स्थित एयर स्ट्रिप को अब एयरपोर्ट बनाया जा सकेगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कॉन्क्लेव में जानकारी देते हुए बताया कि हमें ढाना एयरपोर्ट सहित प्रदेश में 1800 करोड़ की लागत से एयरपोर्ट बनाने का प्रस्ताव मिला है। इसके अलावा बंसल ग्रुप सागर को देश का सबसे बड़ा और प्रदेश का पहला डेटा सेंटर मिलेगा। इसमें करीब 1700 करोड़ का निवेश आएगा। एआई के दौर में यह सागर सहित प्रदेश के लिए बड़ी उपलब्धि है।
सीएम ने मंच से जानकारी देते हुए बताया कि सागर में चांदी क्लस्टर बनाएंगे। इसके अलावा यहां स्टील, सीमेंट, हॉस्पिटल, होटल, फर्नीचर क्लस्टर, एयरपोर्ट सहित अन्य सेक्टरों में निवेश की घोषणा की गई है। इनमें ग्रुप निवाड़ी में 3200 करोड़ का इंटीग्रेटेड स्टी प्लांट स्थापित करने जा रही है। आयरन और माइनिंग में भी निवेश किया जाएगा। इससे 10 हजार लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। इसी प्रकार मेडिकल इंडस्ट्री व अन्य उपक्रमों में भी गीतांजलि ग्रुप निवेश करेगा।
इसी प्रकार बंसल ग्रुप बुंदेलखंड सहित एमपी में 4 सुपव स्पेशियालिटी हॉस्पिटल, 5 स्टार होटल और 100 मेगावाट का सोलर प्लांट लगाने जा रहा है। इसमें करीब 1350 करोड़ रुपए के निवेश की घोषणा मंच से ग्रुप के एमडी द्वारा की गई है। वहीं मध्य भारत एग्रो के डायरेक्टर पंकज ओसवाल ने बताया कि सागर के बंडा इलाके में 500 करोड़ का नया इंवेस्टमेंट करने जा रहे हैं। कार्यक्रम में सीएम ने बुंदेलखंड सहित प्रदेश के लिए 96 औद्योगिक इकाईयों के लिए 240 एकड़ भूमि आवंटित करने के आदेश पत्र प्रदान किए। इससे 1565 करोड़ रुपए का निवेश होगा तो 6000 रोजगार सृजित होंगे। सागर में फर्नीचर क्लस्टर के लिए 10 इकाईयों को आदेश पत्र भी दिए गए।
निवेशकों ने कहां-किस इंडस्ट्री में दिखाई रूचि
प्रदेश के चौथे और बुंदेलखंड में डॉ. मोहन यादव सरकार द्वारा कराए गए पहले रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव में जिन सेक्टरों में निवेश की घोषणा की गई है, उसमें चांदी उद्योग के लिए क्लस्टर, एयरपोर्ट, स्टील प्लांट, सीमेंट प्लांट, सुपर स्पेशियालिटी हॉस्पिटल, 5 स्टार होटल, फर्नीचर क्लस्टर, तेंदूपत्ता, रॉक फास्फेट प्लांट सहित खनिज क्षेत्र में निवेश की बात कही गई है।
यूरोप, मंगोलिया और थाईलैंड से राजदूत व निवेशक आए
सीएम डॉ. मोहन यादव ने मंच से बताया कि यह रीजनल इंडस्ट्रीयल कॉन्क्लेव केवल सागर या बुंदेलखंड तक सीमित नहीं है। बल्कि इसमें देश भर के कारोबारी तो आए ही हैं, विदेशों से भी मेहमान आए हैं। उन्होंने मंच से नाम लेते हुए बताया कि थाईलैंड के महावाणिज्य दूत व मंगोलिया राजदूत और यूरोप से कारोबारी आए हैं। उन्होंने गीतांजलि ग्रुप को टीकमगढ़ में पीपीपी मोड पर मेडिकल कॉलेज स्थापित करने के लिए आमंत्रित भी किया। उन्होंने बताया कि सागर के बाद रीवा, नर्मदापुरम और शहडोल में रीजनल इन्वेस्टर्स कॉन्क्लेव का आयोजन किया जाएगा।