सागर। जिले के शाहपुर में रविवार को सुबह एक हृदयविदारक घटना से पूरा इलाका गम में डूब गया। जानकारी अनुसार स्थानीय हरदौल मंदिर में शिवलिंग निर्माण एवं भागवत कथा का आयोजन चल रहा है। सुबह करीब 11 बजे अचानक मंदिर परिसर के बाजू वाली पुराने हिस्से की कच्ची दीवार भरभरा कर शिवलिंग निर्माण कर रहे बच्चों पर गिर गई, जिसमें मौके पर ही 9 बच्चों की मौत हो गई।
शाहपुर ब्लॉक में प्राचीन हरदौल मंदिर स्थित है। यहां श्रावण मास में शिवलिंग निर्माण किए जा रहे हैं। इसमें क्षेत्र के काफी सारे बच्चे भी उत्साह के साथ शामिल हो रहे हैं। सुबह—सुबह मंदिर में जब पार्थिव शिवलिंग निर्माण चल रहा था, उसी दौरान मंदिर के बाजू में स्थित पुरानी दीवार अचानक टेंट के ऊपर जा गिरी। टेंट में किशोर अवस्था के बच्चे बैठे थे। घटना के बाद मौके पर अफरा—तफरी मच गई और लोग मदद के लिए दौड़ पड़े। दीवार के मलबे को हटाने का प्रयास शुरू किया गया। मलबा हटते ही एक के बाद 11 घायल बच्चों को निकाला गया, जिसमें से 9 बच्चों को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया, वहीं दो बच्चे इलाजरत हैं। प्रशासन ने जेसीबी से मलबे को हटवाने का काम शुरू कर दिया है।
घटना के बाद मौके पर पहुंचे पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव
घटना की जानकारी लगते ही रहली विधानसभा से विधायक व पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव मौके पर पहुंच गए थे। इधर कलेक्टर और एसपी भी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य देखा। गोपाल भार्गव ने बताया कि उनके क्षेत्र में इस तरह की यह पहली घटना हुई है। जो बच्चे खत्म हो गए हैं, उनके साथ संवेदनाएं जुड़ी हैं। जो भी संभव होगा हम मदद करेंगे और सरकार से कराएंगे।
अस्पताल लेकर दौड़े, लेकिन तब तक 9 सांसे थम चुकी थी
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार शाहपुर में मंदिर में धार्मिक आयोजन चल रहे थे। दीवार गिरने से कुल 9 बच्चों की मौत हुई है। एक बच्चे को इलाज के लिए दमोह ले गए थे, वह भी खत्म हो गया है। वहीं दो बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर राहत कार्य कराए जा रहे हैं।
— दीपक आर्य, कलेक्टर सागर