विधायक शैलेंद्र जैन ने कटरा बाजार में स्थानीय दुकानदारों से जमकर की खरीदी, ताकि उनकी दिवाली हो सके रोशन, वोकल फॉर लोकल का दिया संदेश
सागर। दीपावली के मौके पर यदि हम सभी लोग स्थानीय और फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले गरीब लोगों से मिट्टी के हाथ से बने दीये और अन्य पूजन सामग्री खरीदेंगे तो इनकी दीपावली भी रोशन होगी और इनके घर भी खुशियां बिखरेंगी। यह बात विधायक शैलेंद्र जैन ने कही। वे खुद कटरा बाजार में फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले स्थानीय दुकानदारों के पास दीपावली की खरीदारी करने पहुंचे थे।
विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन ने रविवार दोपहर में दीपावली पर्व के मद्देनजर कटरा बाजार पहुंचकर स्थानीय लोगों द्वारा निर्मित मिट्टी के दियों की खरीदारी की। उनके साथ जितनें भी साथी थे उन्होंने भी इन्हीं स्थानीय दुकानदारों से हाथ से बने दीपक और अन्य सामग्री खरीदकर सभी को यह संदेश दिया की लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा दिया जाए। वे काफी देर तक कटरा बाजार में अलग-अलग दुकानों से खरीदारी करते रहे। दुकानादारों से उन्होंने इस दौरान चर्चा कर उनकी समस्याएं और परेशानियों को भी पूछा। बाजार में उन्हें दुकान लगाने में किसी प्रकार की दिक्कत तो नहीं आ रही इस पर भी जानकारी ली।
PM नरेंद्र मोदी की मंशा है वोकल फॉर लोकल को बढ़ाएं
विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि स्थानीय स्तर पर बड़ी संख्या में हमारे प्रजापति और कुम्हार समाज के लोग मिट्टी से निर्मित विभिन्न प्रकार के दीपक, मां लक्ष्मी-गणेशजी की प्रतिमाएं और विभिन्न प्रकार की चीजों का निर्माण कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी की मंशा अनुसार वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने के उद्देश से हम हमारे इन स्थानीय दुकानदारों से दीपावली की खरीदी करें ओर हमारे इन स्थानीय व्यापारी की मदद करें।