भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू हो गया है। पहले ही दिन से कांग्रेस विधायक आक्रामक हैं। सदन की अवधि कम होने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस विधायक काला कपड़ा बांधकर सदन परिसर में पहुंचे। गांधी प्रतिमा के सामने जाकर नारेबाजी भी की। इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि सरकार जनता के सवालों से मुंह छुपा रही है। हमलोगों ने प्रतिकात्मक रूप से विरोध किया है।
बजट सत्र की हो गई है शुरुआत
राज्य विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू हो गया है। यह सत्र 24 मार्च तक चलेगा, 15 दिवसीय सत्र में कुल नौ बैठकें होंगी। बजट सत्र की अवधि कम होने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस विधायकों ने विरोध प्रदर्शन किया।
छोटे बजट सत्र का विरोध
कांग्रेस विधायक सचिन यादव का कहना है कि राज्य की विधानसभा के इतिहास में यह पहला अवसर है, जब बजट सत्र इतना छोटा है। यह कहीं न कहीं सरकार संदेश दे रही है कि जो जनता से जुड़े और गंभीर मुद्दे हैं, उनके अनदेखा कर रही है। इसके विरोध के प्रतीक के तौर पर काला नकाब पहनकर हम आए हैं। जनता को संदेश दे रहे हैं कि आपके जो मुद्दे हैं और समस्याएं हैं, सरकार उनसे मुंह छुपाने का काम कर रही है।