भोपाल: 27, 28 और 30 अगस्त 2022 की रात को सागर में तीन अलग-अलग लाशें मिलीं। तीनों लाशें नाइट ड्यूटी करने वाले सिक्योरिटी गार्ड्स की थीं। बड़ी बात ये थी कि तीनों कत्ल के तरीके एक जैसे थे। रात को सोते समय किसी भारी सामान, पत्थर या हथोड़े से सिर पर वार कर सभी को मौत के घाट उतारा गया था। सभी के मोबाइल गायब थे। हालांकि पर्स वगैरा सब वहीं मौजूद थे, जिससे यह साफ हो गया कि इन हत्याओं के पीछे लूटपाट की नीयत तो नहीं है।
पूरे प्रदेश में मच गया हंगामा
तीन दिन में तीन लाशें, तीनों के तरीके एक जैसे, ये खबर सामने आते ही जंगल में आग की तरह फैली। प्रदेश की मीडिया के साथ ही देश की मीडिया ने प्रमुखता से इस खबर को दिखाया। प्रदेश सरकार और पुलिस पर आरोपी की गिरफ्तारी का दबाब आ गया। प्रदेश के तत्कालीन गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पुलिस को स्पष्ट कर दिया कि किसी भी कीमत पर आरोपी की गिरफ्तारी होनी चाहिए। यह मैसेज पूरे प्रदेश में पुलिस के वायरलेस पर गूंजने लगा।