सागर। चेन्नई से एप्पल कंपनी के मोबाइल की करीब 20 करोड़ की खेप लेकर निकले कंटेनर को हाईवे क्रमांक 44 पर लुटेरों ने रात के अंधेरे में हाईजैक कर लिया। ट्रक के सुरक्षागार्डों के साथ मिलकर ड्राइवर को बेहोश कर हाथ—पैर बांधकर लुटेरे करीब 12 करोड़ कीमत के मोबाइल लूटकर ले गए हैं। लूट की वारदात को हाईवे पर लखनादौन—सागर के बीच अंजाम दिया गया है। बता दें कि करीब डेढ़ साल में हाईवे पर लूट की यह तीसरी वारदात है।
उत्तर भारत के लिए एप्पल कंपनी के मोबाइल की खेप लेकर निकले एक ट्रक को हाईवे के लुटेरों ने नागपुर—झांसी हाईवे क्रमांक 44 पर हाईजैक कर करीब 12 करोड़ के मोबाइल लूट लिए। आशंका जताई जा रही है कि बदमाशों ने ट्रक के सुरक्षागार्डों के साथ मिलकर ड्राइवर को बेहोश कर लखनादौन-सागर के बीच हाईवे पर वारदात को अंजाम दिया है। मामले में दो हफ्ते तक एफआईआर न लिखने पर सागर जिले के बांदरी थाना प्रभारी सहित अन्य स्टाफ पर कार्रवाई की गाज भी गिरी है।
जानकारी अनुसार सागर जिले में एक कंटेनर ड्राइवर के हाथ पैर बांधकर बदमाश ट्रक में लदे एप्पल कंपनी के 12 करोड़ रुपए के मोबाइल लूट ले गए। ड्राइवर रिपोर्ट लिखाने के लिए बांदरी थाने के चक्कर काटता रहा, लेकिन 15 दिन बाद भी रिपोर्ट नहीं लिखी गई। मामला सागर आईजी प्रमोद वर्मा तक पहुंचा। वे खुद बीती रात बांदरी थाने पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। एफआईआर दर्ज करने में लापरवाही बरतने पर बांदरी थाना प्रभारी भागचंद उइके, एएसआई राजेन्द्र पांडेय को लाइन अटैच कर दिया तो प्रधान आरक्षक राजेश पांडेय को निलंबित किया गया है।
उत्तर भारत के लिए निकला था कंटेनर
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार जो कहानी बताई गई है उसमें एप्पल कंपनी के कीमती मोबाइल लेकर कंटेनर UP14 PT—0103 बीते 14 अगस्त को हैदराबाद से उत्तर भारत के लिए निकला था। ट्रक में ड्राइवर के साथ एक सुरक्षा गार्ड मौजूद था। मप्र की सीमा में लखनादौन के पास एक दूसरे सुरक्षा गार्ड को भी कंटेनर में सवार होना था। लखनादौन के पास कंटेनर में सवार सुरक्षा गार्ड ने चाय पीने के लिए कंटेनर को रुकवाया। वहां पहले से मौजूद एक व्यक्ति को सुरक्षा गार्ड ने ड्राइवर से मिलवाते हुए कहा कि यह गार्ड भी हम लोगों के साथ चलेगा। इसके बाद दोनों सुरक्षा गार्ड के साथ ट्रक ड्राइवर रवाना हुआ। ट्रक ड्राइवर ने नींद आने पर रात में कंटेनर को साइड में खड़ा कर दिया और वह सो गया। साथ ही दोनों सुरक्षा गार्ड भी सो गए।
ड्राइवर को बेहोश किया, हाथ-पैर बंधे थे
ड्राइवर को नींद में ही बदमाशों ने बेहोश कर दिया और हाथ—पैर रस्सी से बांध दिए। जब उसे होश आया और किसी तरीके से खुद को रस्सी से आजाद कर ट्रक से बाहर निकला तो ट्रक हाईवे पर बांदरी के पास खड़ा था। जब उसने ट्रक को पीछे जाकर देखा तो उसका गेट खुला हुआ था और मोबाइल गायब थे। कंटेनर में बैठे दोनों सुरक्षा गार्ड गायब मिले। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि कंटेनर में भरे मोबाइलों में से आधे मोबाइल चोरी हुए हैं। बदमाश कंटेनर में रखे 1600 मोबाइल फोन में से 1200 फोन लूट ले गए। बड़े ही योजनाबद्ध तरीके से मोबाइल की लूट को अंजाम दिया गया है। बता दें कि कंटेनर ड्राइवर ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी तत्काल बांदरी थाना पहुंचकर दी। पुलिस ने इस पूरे मामले में लापरवाही बरती। जब मामले की जानकारी आईजी प्रमोद वर्मा को हुई तो वह बांदरी थाना पहुंचे। उन्होंने पूरे मामले की जानकारी लेने के बाद लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के निर्देश दे दिए।