सागर। खुरई मार्ग पर स्थित भाग्योदय अस्पताल के मेडिकल स्टोर में सोमवार देर शाम अचानक आग लग गई। जब तक कोई कुछ समझ पाता आग ने भीषण रूप ले लिया। घटना के करीब एक घंटे तक आग पर काबू पाने के प्रयास जारी थे। बता दें कि भाग्योदय तीर्थ अस्पताल परिसर में ही जैन समाज का करीब एक महीने से धार्मिक आयोजन चल रहा है, जिसमें देश—विदेश से हजारों लोग आए हुए हैं।
सागर के सबसे बड़े व चेरिटेबल भाग्योदय तीर्थ अस्पताल में शाम करीब 6 बजे मेडिकल स्टोर व बाजू में टीनशेड में बने स्टोर रूम में अचानक आग लग गई। मेडिकल स्टोर में आग लगने से पहले लोगों ने धमकाने की आवाज भी सुनी थी। आशंका है कि ऑक्सीजन सिलेंडर फटने के कारण यहां आग लगी थी। आग लगने के बाद अस्पताल व परिसर में अफरा—तफरी मच गई। प्रबंधन के लोग आग बुझाने के लिए एक्जिस्टिंग सिलेंडर लेकर भागे। अस्पताल की पाइप लाइन से भी लोगों ने आग पर पानी डालकर बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि काबू में आने के बजाय भीषण रूप ले लिया। हालांकि करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद नगर निगम, कैंट बोर्ड, सेना की फायर लारियों ने आग पर काबू पा लिया। भाग्योदय ट्रस्ट से जुड़े मुकेश जैन ने बताया कि शाम साढ़े सात बजे तक आग पर काबू पा लिया गया था। उन्होनें स्पष्ट किया कि अस्पताल में आग नहीं लगी थी, बल्कि मेडिकल स्टोर और टीन शेड में आग लगी थी, जिस पर काबू पा लिया गया है।
ऑक्सीजन सिलेंडर फटते रहे और धमाके होते रहे
दरअसल मेडिकल स्टोर के बाजू में बड़ा टीन शेड बनाकर यहां अस्पताल का स्टोर रूम बनाया गया है, जिसमें अस्पताल में लगने वाले ऑक्सीजन सिलेंडर रखे जाते हैं। मेडिकल स्टोर की आग जैसे ही इस हिस्से में पहुंची तो कई ऑक्सीजन सिलेंडरों में भी फट गए, जिसकी आवाज किसी बम धमाके की तरह सुनाई दे रही थी।
अस्पताल में मची अफरा-तफरी, मरीज भी भागे
अस्पताल परिसर में मौजूद लोग और अस्पताल के वार्डों में भर्ती मरीजों में आगजनी की खबर फैलते ही अफरा—तफरी मच गई। शुरूआती दौर में लोगों को कुछ समझ नहीं आया तो वे सामान्य वार्डों से अपने मरीजों को लेकर नीचे आ गए थे। करीब आधे घंटे तक पूरी अस्पताल और परिसर में मरीज और उनके परिजन दहशत में बने रहे कि कहीं आग भड़ककर अस्पताल तक न पहुंच जाए। हालांकि समझाइश के बाद लोग वापस वार्डों में चले गए।
जैन समाज का धार्मिक आयोजन चल रहा है
बता दें कि भाग्योदय तीर्थ अस्पताल परिसर में ही भव्य जैन मंदिर का निर्माण चल रहा है। यहां पर जैन आचार्य सुधा सागर महाराज ससंघ विराजमान हैं। परिसर में श्रावक संस्कार शिविर सहित अन्य आयोजन चल रहे हैं, इसके लिए यहां पूरे देश तो ठीक विदेशों तक से लोग आए हुए हैं। अस्पताल के मेडिकल स्टोर व टीनशेड में आग की घटना यहां की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है। बीते दिनों अस्पताल परिसर के ठीक बाहर एक श्रावक पर ट्रक चढ़ गया था, जिससे यहां भारी विवाद की स्थिति बन गई थी और पुलिस व प्रशासन को लेने के देने पड़ गए थे।