सागर। मप्र की राजधानी में मासूस से दरिंदगी का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ कि अब सागर जिले के खुरई इलाके में मासूम और नाबालिग बेटियों से ज्यादती की दो घटनाओं ने सभी को झकझोर दिया है। महज चार दिन में दो घटनाएं सामने आने से इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल बना है। बता दें कि चार दिन पहले क्षेत्र के बांदरी में महज 6 साल की मासूम को नोचा गया था तो अब देहात थाना इलाके में तालाब पर नहाने गई 14 साल की बेटी को दो युवक उठा ले गए और जबरदस्ती की गई है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार खुरई के देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव में एक 14 साल की स्कूली छात्रा से दो युवकों ने गैंग रेप किया है। मामले में पुलिस को बिटिया ने जो आपबीती सुनाई उसमें वह छोटी बहन व सहेलियों संग पास के तालाब पर नहाने गई थी। जब वह पेड़ की ओट में कपड़े बदल रही थी, तभी खुरई निवासी दो युवक आए और उसका मुंह दबाकर उठा ले गए और झाड़ियों में दोनों ने उससे जबरन ज्यादती की है। पहले उसके परिचित व बाद में दूसरे लड़के ने गलत काम किया। उसकी चिल्लाने की आवाज सुनकर गांव के ही मुंहबोले चाचा पहुंचे और उन्होंने उसे उन दरिंदों से छुड़ाया। घटना के बाद दोनों भाग निकले।
दर्द से कराहती वह घर पहुंची और परिजन को अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी तो रविवार देर रात परिजन व ग्रामीण इकट्ठे होकर देहात थाने पहुंच गए। सभी काफी आक्रोशित थे। पुलिस ने पीड़िता से पूछताछ के बाद आरोपिया के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पीड़िता ने बताया कि दोनों आरोपी खुरई के रहने वाले हैं और उनमें से एक की नानी का घर उसके गांव में है। इस कारण वह उसे पहले से जानती है, क्योंकि वह गांव आता—जाता रहता है। पुलिस के अनुसार किशोरी से गलत काम करने वाले दोनों आरोपी भी नाबालिग 16 साल के आसपास उम्र के हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
छह साल की बच्ची को खेलते समय उठा ले गया था
बता दें कि खुरई के ही बांदरी थाना इलाके में तीन दिन पहले 6 साल की मासूम बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी। इसी दौरान गांव का ही एक युवक उसे टॉफी देने का लालच देकर उठा गांव में ही सुनसान इलाके में ले गया था, जहां उसने बच्ची संग दरिंदगी करते हुए गलत काम किया था। मामले की जानकारी परिजन को लगने के बाद मामला सामने आया था। पुलिस ने मामला सामने आते ही चंद घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। उसने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया था।