कहते हैं देने वाला जब भी देता है छप्पर फाड़कर देता है। भगवान पन्ना के एक गरीब पर ऐसे ही मेहरबान हुआ है। एक मजदूर को करीब एक करोड़ कीमत का हीरा मिला है। वह लगभग 10 साल से खदान का संचालन कर रहा था, लेकिन अब जाकर उसकी किस्मत चमकी और एक रात में वह लखपति बन गया।
देश के हृदय स्थल मध्यप्रदेश में बुंदेलखंड जिले की धरती को रत्नगर्भा माना जाता है। यह इकलौता जिला है जहां धरती से हीरे निकलते हैं। यहां एक गरीब आदिवासी व्यक्ति ने उथली खदान का पट्टा लेकर किस्मत आजमाई थी। धरती मेहरबान हुई और उसे करीब 19 कैरेट 22 सेंट का हीरा मिला है। हीरा कार्यालय के अनुसार इसकी अनुमानित बाजार कीमत 80 लाख से 1 करोड़ तक हो सकती है।
पन्ना में मजदूर चुनवादा आदिवासी निवासी अहिरगुवा को कृष्णा कल्याणपुर पटी की उथली हीरा खदान से 19 कैरेट 22 सेंट के वजन का हीरा मिला है। पन्ना जिले की कृष्णा कल्याणपुर पटी की उथली हीरा खदान से 19 कैरेट 22 सेंट के वजन का हीरा मिला है। हीरे की अनुमानित कीमत लगभग एक करोड़ रुपए बताई जाती है। यह हीरा भीषण गरीबी में गुजारा करने वाले चुनवादा आदिवासी निवासी अहिरगुवा को मिला है।
मजदूर आदिवासी परिवार ने बताया कि उसने 6 मई 2024 को हीरा कार्यालय से खदान खोदने के लिए पट्टा लिया था। वह परिवार सहित मेहनत कर खदान खोद रहा था। चुनवादा आदिवासी ने बताया कि हम लोगों को उम्मीद थी कि भगवान हमें इस खदान से कुछ ना कुछ जरूर देगा। ऊपर वाले ने हमारी सुन ली साथ ही हमारी उम्मीद से अधिक भगवान ने छप्पर फाड़ कर हमें दे दिया। हीरा मिलने के उपरांत अहिरगामा के आदिवासी टोला में खुशी का माहौल देखा जा रहा है।
खुली नीलामी में रखा जाएगा हीरा, कीमत 80 लाख से एक करोड़ तक होगी
हीरा के जानकारों के अनुसार इस नायाब हीरे की अनुमानित कीमत लगभग एक करोड़ तक की हो सकती है। हीरा मिलने के उपरांत आदिवासी द्वारा आज बुधवार दोपहर में जिला मुख्यालय पहुंचकर कलेक्ट्रेट स्थित हीरा कार्यालय में उक्त उज्जवल, जेम क्वालिटी का हीरा जमा किया हीरा।