रश्मिका यानि पुष्पा की श्रीवल्ली,
जो नेशनल क्रश बन चुकी हैं. इन्होंने कोडागु के कूर्ग पब्लिक स्कूल से शुरुआती पढ़ाई की है. इसके बाद, एम. एस. रमैया कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स, साइंस एंड कॉमर्स से इन्होंने साइकोलॉजी, जर्नलिज़्म और इंग्लिश लिटरेचर से ग्रेजुएट हैं.
कीर्ति सुरेश ने पर्ल एकेडमी से फ़ैशन डिजाइनिंग में ग्रेजुएशन किया है. इसके बाद, इन्होंने स्कॉटलेंड में रहकर चार महीने का कोर्स किया और लंदन में दो महीने की इंटर्नशिप की है.
तमन्ना ने अपनी स्कूली पढ़ाई मुंबई के मानेकजी कूपर एजुकेशन ट्रस्ट स्कूल से की है. अपने काम के कारण, तमन्ना ने मुंबई के नेशनल कॉलेज से डिस्टेंस एजुकेशन के ज़रिए आर्ट में ग्रेजुएशन किया है.
समांथा ने चेन्नई के एंजल्स एंग्लो इंडियन हायर सेकेंडरी स्कूल से पढ़ाई की है. इसके बाद, चेन्नई के स्टेला मैरिस कॉलेज से कॉमर्स में ग्रेजुएट की डिग्री ली है. समांथा को उनके फ़ाइनल इयर में मॉडलिंग का पहला प्रोजेक्ट मिला था.
श्रुति हासन ने मुंबई के सेंट एंड्रयूज़ कॉलेज से साइकॉल्जी में ग्रेजुएशन किया है. संगीत के प्रति प्रेम होने के चलते श्रुति हसन यूएस चली गीं, जहां उन्होंने Musicians Institute in California में म्यूज़िक सीखा.
पूजा हेगड़े, मुंबई के श्रीमती मीठीबाई मोतीराम कुंदनानी कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से कॉमर्स में ग्रेजुएट हैं. फ़िल्मी करियर की शुरुआत करने से पहले 2010 में पूजा ने मिस यूनिवर्स इंडिया पेजेंट में हिस्सा लिया, जिसमें वो रनर-अप रही थीं.
साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस में शुमार अनुष्का शेट्टी ने बेंगलुरु के माउंट कार्मेल कॉलेज से BCA किया है. इसके अलावा, अनुष्का ने योग शिक्षा में भी सर्टिफ़िकेट कोर्स किया है.
काजल अग्रवाल ने किशनचंद चेल्लाराम कॉलेज से मार्केटिंग और एडवरटाइज़िंग के साथ-साथ Mass Media में ग्रेजुएशन किया है.