दीपावली 2024 के मौके पर विधायक शैलेंद्र जैन के प्रयासों से सागर को एक और सौगात मिलने जा रही है। ऐतिहासिक लाखा बंजारा झील में जल्द ही वाटर स्पोर्टस ट्रेनिंग सेंटर शुरू होने जा रहा है। बता दें कि विधायक जैन की मंशा है कि यह अंतर राष्ट्रीय स्तर का सेंटर बने। इसके लिए सागर में बोट भी आ गई हैं।
सागर। विधायक शैलेंद्र जैन ने बुधवार को सागर की लाखा बंजारा झील पर स्थित बोट क्लब का निरीक्षण किया। लाखा बंजारा झील में शुरू होने जा रही वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियों की जानकारी ली। इस अवसर पर नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार भी मौजूद थे। बता दें कि विधायक जैन लाखा बंजारा झील में वॉटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी को प्रारंभ करने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा पर्यटन विभाग द्वारा प्रस्ताव दिए हैं। उन्होंने बताया कि हमारे प्रयासों के फलस्वरूप खेल और युवा कल्याण विभाग, मप्र द्वारा युवाओं को बेहतर खेल सुविधा और उच्च स्तरीय प्रशिक्षण की दिशा में कार्य कर रहा है। इसी कड़ी में खेल विभाग सागर में बोट क्लब प्रारंभ करने जा रहा है। जिसमें कयाकिंग केनोइंग और रोइंग खेल का प्रशिक्षण दिया जाना है, जिसकी बोट्स तालाब में आ चुकी हैं। उन्होंने कहा कि सागर में यह वॉटर स्पोर्ट्स सेन्टर प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा, खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतर राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभागिता करने के अवसर भी आसानी से खुल सकेंगें। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को शीघ्र बोट क्लब प्रारंभ करने के लिए निर्देशित करते हुये कहा कि इस बोट क्लब सेन्टर को अंतर राष्ट्रीय मापदण्ड के अनुरूप निर्मित किया जाए। सेन्टर की खेल अधोसंरचना एवं उपकरण भी उच्च गुणवत्ता के स्थापित और उपयोग में लाया जाए ताकि यह सेन्टर अपने लक्ष्य की ओर सफलतापूर्वक बढ़े।
विधायक ने खिलाड़ियों को भी प्रेरित किया
इस दौरान विधायक जैन ने वॉटर स्पोर्ट्स के खिलाड़ियों से भी भेंट की, उन्होंने खिलाड़ियों को बेहतर खेल प्रदर्शन करने और जीवन में खेल के माध्यम से अनुशासित बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा की यह समय आपके जीवन में एक नई रोशनी लाने वाला है, इसलिए खेल को पूर्ण इमानदारी और मेहनत के साथ खेलकर दुनिया में देश और प्रदेश का नाम रोशन करें। वर्तमान में इस सेन्टर में करीब 20-30 प्रतिभावान खिलाड़ी हैं, जो बोट क्लब संचालक आकाश तिवारी के मार्गदर्शन में प्रशिक्षणरत हैं। तालाब में एक स्टैंडिंग पैडल बोट भी आ गई है जो हाइ स्पीड बोट के साथ अटैच होकर चलेगी, इसके अलावा खिलाड़ियों का चयन स्क्रीनिंग के माध्यम से होगा और उन्हें प्रातः 6 से 10 एवं शाम 4 से 6 बजे तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा पर्यटकों को आकर्षण के उद्देश्य से तालाब में वाटर पोलो कैनिंग खेल भी शुरू करने की योजना है जिसमें 2 बोट्स पर दो दो खिलाड़ी बाल के माध्यम से खेलते हैं।