दमोह। सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली 11वीं कक्षा की एक छात्रा घर में फांसी के फंदे पर झूल गई। घटना के बाद मामला उजागर हुआ कि स्कूल के ही 4 साथी छात्रों ने उसका दैहिक शोषण किया और करतूत का वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर रहे थे। छात्र उसके साथ पढ़ते थे इस कारण उसे घुमाने के बहाने पास की पहाड़ी पर ले गए थे। मामला दमोह जिले के पथरिया तहसील का है।
पथरिया थाना पुलिस से मिली जानकारी अनुसार क्षेत्र की हायर सेकंडरी स्कूल की एक छात्रा ने दो दिन पहले घर में फांसी लगा ली थी। पिता ने पुलिस में शिकायत करते हुए चौंकाने वाला खुलासा किया है। नाबालिग छात्रा के साथ उसके ही चार सहपाठियों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था। पिता का आरोप है कि छात्रों ने उसका अश्लील वीडियो बनाया था और उसे ब्लैकमेल कर रहे थे, जिससे तनाव और ग्लानि के चलते उनकी बेटी ने जान दे दी।
पहाड़ी पर घुमाने के बहाने ले गए थे दो छात्र
मृतक छात्रा के पिता ने बताया कि गुरूवार को उनकी बेटी स्कूल नहीं गई थी। वह दो दिन से गुमसुम थी। उसकी मां से पूछा तो उन्होंने उसके साथ हुई ज्यादगी की दास्तां सुनाई तो पिता के होश उड़ गए। पुलिस के अनुसार पिता ने बताया कि सोमवार को छात्रा के साथ पढ़ने वाले दो छात्र उसे पास की पहाड़ी पर घुमाने का झांसा देकर ले गए थे, वहां पहले से दो और छात्र मौजूद थे। इन चारों वे उनकी बिटिया के साथ जबरन गलत काम किया और मोबाइल में वीडियो भी बना लिया।
पिता ने बेटे को आरोपी छात्रों के पास भेजा तो मुकर गए
फरियादी पिता ने पुलिस को जो बयान दिए हैं उसमें घटना और अश्लील वीडियो बनाने की बात सामने आने के बाद उन्होंने अपने बेटे को आरोपी छात्र के घर भेजा था। आरोपी छात्र किसी भी तरह का अश्लील वीडियो बनाने या बलैकमेलिंग से इंकार कर रहे थे। पिता मामले में पुलिस में शिकायत करने जा रहे थे, इसकी दौरान उनके घर कुछ मेहमान आ गए इस कारण वे लेट हो गए और इसी बीच बेटी ने घर में फंदा लगाकर जान दे दी।
आरोपी छात्र गिरफ्तार, दोनों नाबालिग
पथरिया थाना टीआई एसके बेगी ने स्थानीय मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म मामले में पिता की शिकायत के बाद दो छात्रों पर पास्को एक्ट के तहत नामजद एफआईआर दर्ज कर ली गई है। दोनों को हिरासत में लिया गया है। जांच चल रही है।