— पन्ना में दो गरीब मजदूरों की किस्मत चमकी
— एक को डेढ़ करोड़ तो दूसरे को 20 लाख का हीरा मिला
— साल 2024 में अब तक का सबसे बड़ा हीरा निकला
— हीरे का वजन 32.80 सेंट है
— मात्र 200 रुपए में मजदूर ने ली थी खदान
कहते हैं जब ऊपर वाला देने पर आता है तो संकोच नहीं करता! पन्ना के स्वामीदीन ने खुद के खेत में खदान का पट्टा बनवाकर हीरे की खुदाई शुरू की थी। बीते रोज उनकी किस्मत चमकी तो वे करोड़पति बन गए। उन्हें करीब 32.80 कैरेट वजन का हीरा मिला है, जिसकी अनुमानित कीमत डेढ़ करोड़ रुपए के आसपास बताई जा रही है। यह हीरा साल 2024 में अब तक का सबसे बड़ा हीरा बताया जा रहा है।
पन्ना में हीरा खदानें हजारों की किस्मत बदल चुकी हैं और कई गरीबों को लखपति—करोड़पति बना चुकी हैं। बीते रोज भी सरकोहाा के स्वामीदीन व उनके दो साथियों की किस्मत भी कुछ इसी तरह इस रत्नगर्भा धरती ने बदल दी है। स्वामीदीन को अपने खेत में लगाई खदान में करीब डेढ़ करोड़ अनुमानित कीमत का हीरा मिला है। इसका वजन 32 कैरेट 80 सेंट है। इस हीरे को नायाब बताया जा रहा है। स्वामीदीन ने उसे जिला हीरा कार्यालय में जमा करा दिया है।
पन्ना के स्वामीदीन ने हीरा जमा कराने के बाद स्थानीय मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि वे भगवान के शुक्रगुजार हैं और हीरा पाकर काफी खुश है। उन्होंने बताया कि कार्यालय से अनुमति लेकर सरकोहा में 3 महीने पहले अपने खेत में खदान लगाई थी। गुरुवार को दोपहर करीब 12 बजे खुदाई के दौरान हीरा मिला है। इस हीरे में 3 लोग पार्टनर हैं। बता दें कि अब वह रातों-रात करोड़पति हो गए हैं।
इस साल कार्यालय में 16 हीरे जमा हैं
पन्ना जिला हीरा कार्यालय में स्वामीदीन ने पहुंचकर हीरा जमा करा दिया है। इसे आगामी महीनों में आयोजित होने वाली नीलामी में रखा जाएगा। कार्यालय के हीरा पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि जो हीरा स्वामीदीन लेकर आए हैं वह जेम्स क्वालिटी का है, जिसकी बाजार में अच्छी कीमत मिलती है। इसे सरकारी नीलामी में रखा जाएगा। हीरा कार्यालय में फिलहाल इस साल 16 हीरे जमा कराए गए हैं, जिनका कुल व जन कैरेट से अधिक है।