Home नेशनल धामोनी वाले बाबा के तीन दिवसीय सालाना उर्स का कुल,फ़ातिहा के साथ हुआ समापन ,रात भर चलता रहा कव्वालियों और गजलों का दौर 

धामोनी वाले बाबा के तीन दिवसीय सालाना उर्स का कुल,फ़ातिहा के साथ हुआ समापन ,रात भर चलता रहा कव्वालियों और गजलों का दौर 

दूल्हा बने हैं हिन्द के राजा की धुन पर जमकर झूमे श्रद्धालु

by DNT Desk
0 comment

दूल्हा बने हैं हिन्द के राजा की धुन पर जमकर झूमे श्रद्धालु, सफलतम उर्स सम्पन्न,प्रबन्ध कमेटी ने माना आभार

सर्वधर्म कौमी एकता के प्रतीक हजरत सैयद मोहम्मद इश्हाक बली शामी उर्फ बाबा बालजति शाह रह.अलैह धामौनी वाले बाबा के तीन दिवसीय सालाना उर्स के आखरी दिन बाबा के श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। उर्स कमेटी के अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक वीरेन्द्र सिंह लम्बरदार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए उर्स के समापन पर साबिर हुसैन, अक्षय गुरु आदि अतिथियों का दरगाह प्रबंधन कमेटी द्वारा शॉल श्रीफल से स्वागत किया गया। दरगाह प्रबन्ध कमेटी के अध्यक्ष काजी खान बहादुर ने बताया कि उर्स कार्यक्रम के अंतिम दिन हिंदुस्तान के मशहूर फनकार नौशाद शोला कव्वाल पार्टी सलबार शरीफ अजमेर और शहनाज बारसी कब्बाला पार्टी कलियर शरीफ के बीच तमाम रात कव्वालियों और गजलों के शानदार मुकाबले में दोनों कब्बाल पार्टियों ने दूल्हा बने हैं हिन्द के राजा,अल्लाहुम्मा सल्लेअला सैयदना मौला या मुहम्मद,हम नबी के हैं दीवाने की शानदार प्रस्तुति दी जिसे सुनने के लिए लोग रात भर उर्स के मैदान पर डटे रहे और जमकर झूमते रहे। दूर-दूर से आए लोगों ने बाबा की दरगाह में पहुंचकर मत्था टेका और फिर कव्वालियों के साथ साथ उर्स मेले का भी आनंद लिया।उर्स के मौके पर की गई आकर्षक विद्युत सजावट आकर्षण का केंद्र रही। उर्स के समापन पर बाबा की दरगाह पर कुल व फातिहा के साथ नाते पाक, सलाम पेश किया जाकर देश की एकता और अखण्डता,अमन, चैन की दुआ की गई एवं तबर्रुख प्रसादि का वितरण किया गया। बाबा के पुरुष के सफलतम संपन्न होने तथा आयोजन में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले बाबा के श्रद्धालुओं व जिला एवं पुलिस प्रशासन के साथ-साथ अन्य विभागों का भी दरगाह प्रबंध कमेटी ने आभार व्यक्त किया है । उर्स कार्यक्रम का संचालन अशरफ खान ने किया एवं आभार मोहम्मद फिरदोश भाईजान ने व्यक्त किया। इस अवसर पर धामौनी दरगाह प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष काजी खान बहादुर, ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष एवं तहसीलदार बण्डा डी.सी राय,शाहिद भाई,रहीश मकरानी,अजीज बम्होरी,मजीद भाई बण्डा,काजी मेहताब उद्दीन,जकि भाई,अजीम अंसारी, रफीक अहमद,अजमेरी ठेकेदार, इरशाद रंगरेज, परसोत्तम मासाब, जगन्नाथ प्रसाद साहू, अनवर भाई बरोदिया,मुह.आरिफ नगीना, चरण सिंह,अनूप रावत, इमरान भाई सहित प्रशासनिक अधिकारियो सहित बड़ी संख्या में बाबा के श्रद्धालु मौजूद थे।

You may also like

Leave a Comment

At dailynationaltimes, we believe in the power of accurate and impartial journalism to empower individuals and foster an informed society.

Contact Us

Laest News

Daily National Times @2024  All Right Reserved. Designed  by  DNT &  CodexFly Technology