असामाजिक तत्वों ने खोली रेलवे ट्रैक पर लगी फिश प्लेट और चाबियां फिर जो हुआ…
सूरत/ गुजरात के सूरत में बड़ा हादसा होने से टल गया अज्ञात असामाजिक तत्वों ने रेलवे ट्रेन को पलटाने की साजिश रची थी,समय रहते जानकारी लगने से बड़ी दुर्घटना होने से बच गई दरअसल वडोदरा डिविजन ने जानकारी देते हुए बताया कि समय रहते साजिश का पर्दाफाश हो गया और हादसा होने से बच गया. जैसे ही मामले की जानकारी हुई वैसे ही जांच शुरू की गई और पता चला कि रेलवे ट्रैक की फिश प्लेट और चाबियों को खोल दिया गया था.वडोदरा डिविजन ने यह भी बताया कि साजिश के तहत किसी अज्ञात शख्स ने यह हरकत की है. इस साजिश के चलते ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई है. ताजा जानकारी के मुताबिक अब रेल सेवाएं दोबारा से शुरू कर दी गई हैं.
रेलवे डिविजन ने कहा कि यह घटना तड़के 5 बजकर 25 मिनट की है. सूरत के पास किम स्टेशन के नजदीक रेलवे ट्रैक पर लगी फिश प्लेट और चाबियों को खोलकर रख दिया था, लेकिन रेलवे कर्मचारियों की सूझबूझ के चलते हादसा नहीं हुआ. रेलवे के की-मैन सुभाष कुमार जब ट्रैक का निरीक्षण करने गए तो उन्होंने पाया कि किसी शख्स ने यह हरकत की है. उन्होंने फौरन स्टेशन मास्टर को इसकी जानकारी दी. रेलवे ने समय रहते स्थिति को संभाला और ट्रेनों की आवाजाही शुरू करवाई.इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जब रेल पलटाने की साजिश रची गई, लेकिन रेलवे ने हालात को संभाला और जानमाल के नुकसान होने से रोका.