सागर। सागर में जड़िया परिवार के कुलदेवता के मंदिर को जबरिया तोड़ने और रोकने आए परिवार के लोगों पर जानलेवा हमला करने के बाद बचे बबाल के बाद दूसरे दिन पुलिस ने सख्ती दिखाई। सागर बाजार रहे और तनाव बरकरार रहा। शाम को पुलिस ने तमाशबीन व राह चलते लोगों पर जमकर लाठियां भांजी। कुछ युवाओं को मारते हुए पुलिस उठा ले गई। मामले में पक्षपात के आरोपों से घिरे कोतवाली थाना प्रभारी पर गाज गिरी और शाम को उन्हें हटा दिया गया। इधर देर रात मंदिर तोड़ने का मुख्य आरोपी अरूण उर्फ मोनू जैन को मोराजी जैन मंदिर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।
बुंदेलखंड के मुख्यालय सागर में मंदिर तोड़ने के बाद मचे विवाद और बबाल के दूसरे दिन भी स्थिति तनावपूर्ण बनी रही। सोनी-जड़िया और जैन समुदाय के लोगों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। इस दौरान शहर की गलियों में पुलिस ने गश्त किया। सराफा क्षेत्र की गलियों में मजमा लगाए और बाजारों में खड़े लोगों को पुलिस ने डंडे के जोर पर खदेड़ा। जमकर डंडे बरसाकर लोगों को भगाया। सारे घटनाक्रम में कोतवाली थाना प्रभारी नवीन जैन पर कार्रवाई न करने और पक्षपात के आरोप के बाद उन्हें हटाकर नए थाना प्रभारी की नियुक्ति की गई है। इधर घटनाक्रम के 24 घंटे बाद विधायक शैलेंद्र जैन ने एक वीडियो जारी कर दोनों पक्षों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की है।
सागर में एक जैन मंदिर (सागरोदय) निर्माण के दौरान जैन समाज के कुछ युवाओं द्वारा चेहरे पर नकाब पहनकर जड़िया-सोनी समाज के कुलदेवता के मंदिर को जबरन हटाने और तोड़फोड़ करने के बाद सागर में तनाव और बबाल मच गया था। कोतवाली पुलिस व थाना प्रभारी पर समाज विशेष का सपोर्ट करने और पक्षपात करने के आरोप लग रहे थे। बीती देर रात तक सागर की गलियों में हंगामा होता रहा। पुलिस ने पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया था। पूरे इलाके में धारा 163 लगाकर प्रशासन ने शांति बहाल करने का प्रयास किया था। दोपहर में कोतवाली के आसपास के इलाके में कुछ युवाओं द्वारा नारेबाजी करने और जुलूस निकालने के बाद पुलिस और प्रशासन हरकत में आ गया और जमकर लाठियां भांजी। इस दौरान पुलिस ने जमकर डंडे बरसाये। युवाओं को मारते हुए पुलिस खदेड़कर थाने ले गई तो कई गलियों में लाठीचार्ज जैसे हालात बने थे। पुलिस ने जहां जो दिखा उस पर डंडे बरसाकर भगाया। कोतवाली इलाके में चकराघाट, सराफा बाजार, श्रीराम चौक, इतवारा बाजार, केशवगंज, कटरा बाजार, रामबाग इलाके में पुलिस ने खासी सख्ती दिखाई। पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी देर रात तक इलाके में गश्त कर हालात को काबू में रखने और शांति बनाए रखने का प्रयास कर रहे थे।
एसपी ने लिया एक्शन, थाना प्रभारी को हटाया
कोतवाली थाना इलाके में जैन मंदिर निर्माण के दौरान दर्जनों युवकों द्वारा जबरिया जोर पर नकाब पहनकर जबरन ट्रस्ट की जमीन खाली कराने, तोड़फोड़ करने के 15 दिन घटनाएं सामने आ रही थीं। तीन घटनाओं के बावजूद तत्परता से कोतवाली थाना प्रभारी नवीन जैन ने मामले में कोई खास कार्रवाई नहीं की थी। शनिवार को इसी मामले में जड़िया परिवार के कुलदेवता का मंदिर जैन समाज के युवाओं के साथ आए करीब चार दर्जन लोगों ने तोड़ दिया था। रोकने आए खुशाल जड़िया सहित परिवार के तीन लोगों पर हमला कर गंभीर घायल कर दिया था, जिसके बाद मामला बिगड़ गया था। मामले में सोनी—जड़िया समाज के सैकड़ों लोगों ने एकत्रित होकर थाना घेरा और प्रदर्शन किया था। रात में इलाके की गलियों में कथित आसाजिक तत्वों ने मौके का फायदा उठाकर जैन मंदिर के बाहर तोड़फोड़ भी कर दी। अराजक स्थिति बन गई थी। सराफा कारोबारियों ने टीआई को हटाने की जिद पकड़ ली थी। रविवार को जमकर लाठीचार्ज किया गया। आखिर में आला अधिकारियों ने कोतवाली टीआई नवीन जैन को हटाकर भूपेंद्र विश्वकर्मा को थाने का इंचार्ज बनाया है।
विधायक शैलेंद्र जैन जारी किया वीडियो, बोले: तोड़फोड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई हो
सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने पूरे घटनाक्रम के बाद रविवार को एक वीडियो जारी कर मामले को निंदनीय बताया। उन्होंने कहा कि बीते रोज मंदिर तोड़ने की जो घटना सामने आई है वह चिंतनीय और निंदनीय है। जिन तत्वों ने इस घटना को अंजाम दिया है। इसकी आड़ में अपने उद्देश्य की पूर्ति करने का प्रयास किया है वह सफल नहीं होगा। हम सभी जैन और सोनी सहित अन्य समाजों के लोग भाईचारे के साथ रहे हैं। जैन और हिन्दू अलग नहीं है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जो लोग वहां गए थे वे जैन समाज का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं। मेरे खिलाफ जो नारेबाजी की गई है, मौके पर कुछ लोग ने राजनीतिक हित साधने के लिए ऐसा किया है। यह कोई विषय नहीं है। विधायक जैन ने बताया कि मैंने पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने मंदिर तोड़ने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की बात कही है। मुझे जानकारी मिली है मिल मामले को आपसी सामंजस्य से निपटाया जा रहा था, लेकिन कतिपय आसामाजिक तत्वों ने इस तरह की हरकत कर मामले को दूसरा मोड़ देने का प्रयास किया था। हम जैन ही नहीं बल्कि पूरे हिन्दू समाज का प्रतिनिधित्व भी करते हैं। हम अलग नहीं हैं। मेरा प्रयास होगा कि भविष्य में इस तरह की कोई घटना घटित न हो और सागर का सौहार्द बना रहे।