सागर। मप्र के सबसे बड़े वीरांगना रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व एरिया से गुजरने वाले स्टेट हाईवे पर शनिवार स्टाफ की गाड़ी भीषण हादसे का शिकार हो गई। कार में टाइगर रिजर्व के रेंजर, डिप्टी रेंजर सहित अन्य स्टाफ सवार था। हादसे में सभी चार लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। घटना के बाद विभाग में हड़कंप मच गया। सभी घायलों को सागर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां रेंजर व अन्य घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
वीरांगना रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व प्रबंधन से मिली जानकारी अनुसार वीटीआर के झापन रेंज के प्रभारी रेंजर प्रतीक बोपचे, डिप्टी रेंजर फूलसिंह रजक, हरिशंकर मिश्रा, फारेस्ट गार्ड शिवप्रसाद पटेल सरकारी बोलेरो में सवार होकर बैठक के शनिवार सुबह मुख्यालय आ रहे थे। छापन रेंज के पास ही स्टेट हाईवे पर कार अनियंत्रित होकर सड़क से उतरकर एक पेड़ में जा घुसी। हादसा इतना भीषण था कि कार के आगे बोनट का हिस्सा चकनाचूर हो गया और रेंजर, डिप्टी रेंजर सहित सभी लोग को गंभीर चोटें आईं। रास्ते से गुजर रहे वाहन चालकों ने इनकी मदद की और टाइगर रिजर्व के अमले को सूचना देकर बुलाया।
प्राप्त जानकारी अनुसार तेंदूखेड़ा रहली मार्ग पर झापन रेंजर की गाड़ी दुर्घटना में पूरी तरह चकनाचूर हो गई है। हादसे के बाद घायलों को रहली अस्पताल ले जाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को सागर रेफर किया गया है। सागर में इन्हें सरकारी अस्पताल के बजाय अधिकारियों ने बंसल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इनका इलाज जारी है।
स्टेयरिंग लॉक हो गई थी
टाइगर रिजर्व की सरकारी गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने के पीछे प्राथमिक रूप से जो कारण बताया गया है, उसमें सरकारी बोलेरे वाहन की स्टेयरिंग लॉक होना बताया जा रहा है, अचानक से तेज रफ्तार के बीच गाड़ी का स्टेयरिंग लॉक हो गया और वाहन टर्न नहीं ले पाया और जंप कर सड़क से नीचे उतरकर सीधे पेड़ में जा घुसा।