मप्र पुलिस पर पूर्व गृहमंत्री से जुड़े खासमखास लोगों की मोबाइल ट्रेसिंग के माध्यम से जासूसी कराने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल के सामने पूर्वमंत्री व खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह ने खुद यह आरोप लगाया है। डिप्टी सीएम ने मामले में जांच कराने की बात कही है।
सागर। उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल के सामने पूर्वगृहमंत्री व खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह ने भरी मीटिंग में सागर पुलिस पर आरोप लगा दिया। सिंह ने शिकायत करते हुए कहा कि उन्होंने कहा कि कॉल डिटेल रिकॉर्ड(सीडीआर) निकालकर दबाव बना रही है। डिप्टी सीएम बोले यह गंभीर मामला है, इसकी जांच कराएंगे। इसी दौरान एसपी विकास शाहवाल ने कहा कि यह हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं है तो भूपेंद्र सिंह ने तत्काल कहा कि सफाई नहीं चाहिए है, मैं गृहमंत्री रहा हूं मुझे सब पता है।
डिप्टी सीएम व सागर जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल सागर पहुंचे थे। खुरई से विधायक व पूर्वगृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने मीटिंग के दौरान सागर पुलिस और अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने शुक्ल से कहा कि स्थानीय पुलिस अधिकारी एसपी व आईजी की अनुमति के बगैर कुछ लोगों के फोन नंबर, मोबाइल का सीडीआर निकाल रहे हैं। इनका मिसयूज किया जा रहा है। उनकी बात सुनने के बाद उपमुख्यमंत्री बोले यह गंभीर मामला है, इसकी जांच करा लेते हैं।
चार महीने से सामने आ रहे दबाव बनाने के मामले
शिवराज सरकार में गृह एवं परिवहन एवं नगरीय प्रशासन मंत्री रहे खुरई से विधायक भूपेंद्र सिंह ने पहली दफा जिला योजना समिति की बैठक में खुलकर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि एसपी—आईजी की अननुमति के बगैर कुछ स्थानीय पुलिस अधिकारी कुछ लोगों के मोबाइल की सीडीआर अर्थात कॉल डिटेल रिकॉर्ड निकाल रहे हैं। ऐसे मामले 5 महीने से सामने आ रहे हैं। स्थानीय पुलिस ने कुछ लोगों को धमकियां देकर बताया है कि आपने कुछ लोगों से फोन पर इस तरह की बातें की हैं। जिनके साथ ऐसा हुआ है उन लोगों ने मुझे आकर बताया है।
SP से बोले विधायक, सफाई नहीं चाहिए, गृहमंत्री रहा हूं, सब पता है
बैठक के दौरान विधायक भूपेंद्र सिंह के आरोप पर सामने बैठे सागर एसपी विकास शाहवाल ने कहा कि यह हमारे अधिकारी क्षेत्र में नहीं है तो सिंह ने कहा कि सफाई नहीं चाहिए है, गृहमंत्री रहा हूं मुझे सब पता है। आप तो यह बताईए कि ऐसा किसकी परमिशन से हो रहा है और क्यों हो रहा है? हालांकि डिप्टी सीएम ने इस मामले में जांच कराने की बात कही। बात में एसपी ने मीडिया को बताया कि यदि कोई अधिकारी गड़बड़ कर रहे हैं तो इसकी जांच करवा लेंगे।