मप्र के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री व उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल से सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने बीएमसी और जिला अस्पताल के मर्जर के बाद डीएच के स्टाफ के पद, प्रमोशन और पोस्टिंग पर विस्तार से चर्चा करते हुए उचित स्थान दिलाने की बात कही है। इसके अलावा कैथ लैब, कैंसर अस्पताल सहित सुपर स्पेशियालिटी सेवाओं को लेकर विधायक ने मांग रखी, जिस पर मंत्री ने जल्द से जल्द सुपर स्पेशियालिटी सुविधा शुरू करने की बात कही।
सागर। विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने भोपाल प्रवास के दौरान मध्य प्रदेश शासन के उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव संदीप यादव से मुलाकात कर सागर के जिला चिकित्सालय एवं बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के मर्जर में जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सको को उनकी सेवा और अनुभव के आधार पर यथोचित स्थान दिए जाने के संबंध में चर्चा की, जिस पर मंत्री श्री शुक्ल ने सैद्धांतिक सहमति दी है। इसके अलावा सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशलिटी सेवाओं के संबंध में सागर में हृदय रोगियों के इलाज के लिए कैथ लैब को रीवा की मशीन के साथ ही मंगाने का आग्रह किया, जिस पर उन्होंने बताया की दोनों मशीनों का ऑर्डर एक साथ किया गया है।
सुपर स्पेशियालिटी के लिए पद स्वीकृति पर चर्चा
बीएमसी में सुपर स्पेशलिटी सेवाओं को शुरू करने के लिए इनके कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, अंकोलॉजी में पदों को सृजित करने के संबध में भी चर्चा की है। मंत्री ने कैबिनेट में रखने की बात कही। इसके अलावा सागर में कैंसर हॉस्पिटल के संबंध में बताया कि कंसल्टेंट के साथ स्थल निरीक्षण के बाद स्थान तय हो चुका है। उन्होंने आग्रह किया कि इसकी टेंडर प्रक्रिया को अविलंब शुरू किया जाए जिस पर मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने प्रक्रिया शुरू कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।