Home न्यूज यू केन यूज तनमय के जीवन में योग ने किया चमत्कार! जन्म के 9 साल बाद धरती पर पैर रखे और दौड़ने लगा

तनमय के जीवन में योग ने किया चमत्कार! जन्म के 9 साल बाद धरती पर पैर रखे और दौड़ने लगा

by DNT Desk
0 comment

सागर। तनमय महज 9 साल का है, लेकिन बचपन से उसके पैर जमीन पर नहीं पड़े थे, कारण चलने के लिए जब भी उसने प्रयास किया तो पैर लड़खड़ाने लगे और वह जमीन पर धड़ाम से गिर जाता था। बगैर सहारे के वह खड़ा भी नहीं हो पाता था। उसके पिता ने योग का सहारा लिया और तनमय को योगाचार्य विष्णु आर्यजी के मार्गदर्शन में योग कराना प्रारंभ किया तो उसके पैरों में जान लौटने लगी..! महज एक महीने में ही तनमय को काफी आराम मिला और वह ​अपने पैरों पर चलने लगा है।

तनमय की जो दास्तां हमने बताई वह कोई फिल्मी कहानी या मेडिकल रिसर्च नहीं है। सागर के बालाजी नगर निवासी राम साहू के बेटा तनमय बीते 9 साल से पैरों में कमजोरी और लड़खड़ाहट के कारण दिव्यांग जैसा जीवन जी रहा था। पिता ने उसका काफी इलाज कराया, एक्सपर्ट से फिजियोथेरेपी भी कराई, लाखों रूपए इलाज पर खर्च भी कर दिए, लेकिन आराम नहीं मिला।

योग निकेतन के सुबोध आर्य बताते हैं कि तनमय के पिता को जब योग के बारे में पता चला तो वे अपने बेटे को करीब एक महीने पहले योग निकेतन लेकर आए थे। यहां योगाचार्य विष्णु आर्यजी के मार्गदर्शन में उन्होंने अपने 9 साल के बेटे तनमय को योग कराना प्रारंभ किया था। योग का चमत्कार ही क​हिये कि तनमन को महज एक महीने में ही काफी आराम मिला और वह न सिर्फ अपने पैरों पर खड़ा होने लगा बल्कि धीरे—धीरे चलने—फिरने भी लगा है। कुछ ही दिनों में तनमय दौड़ता नजर आएगा। योग ने राम साहू के बेटे की जिंदगी में उजाला तो किया ही, उसके जीवन में रफ्तार भी भर दी है। योग की ताकत और बेटे को चलते देखकर तनमय की मां सबसे ज्यादा खुश हैं।

You may also like

Leave a Comment

At dailynationaltimes, we believe in the power of accurate and impartial journalism to empower individuals and foster an informed society.

Contact Us

Laest News

Daily National Times @2024  All Right Reserved. Designed  by  DNT &  CodexFly Technology