अनीता राज ने अपनी फिल्मी पारी 1982 से शुरू की थी लेकिन उनकी 1 गलती ने उनका करियर खत्म कर दिया। अनीता राज को अपने से 27 साल छोटे अभिनेता धर्मेंद्र से प्यार हो गया। उस वक्त धर्मेंद्र हेमा मालिनी ने दूसरी शादी कर ली थी और उनकी 2 बेटियां भी थीं। धर्मेंद्र की पहली पत्नी से उनके 4 बच्चे थे। 6 बच्चे और 2 पत्नियां होने के बावजूद भी धर्मेंद्र अनीता राज से प्यार करते थे। धर्मेंद्र फिल्म निर्माताओं को अनीता राज को फिल्मों में लेने की सलाह देते थे। लेकिन जब ये बात हेमा मालिनी को पता चली तो हेमा मालिनी ने इसका विरोध किया. जब ये बात धर्मेंद्र की पहली पत्नी को पता चली तो वो भी हैरान रह गईं. लेकिन फिर धर्मेंद्र ने अनीता राज को किनारे कर दिया और समाज में बुराई के डर से अनीता ने भी किनारा कर लिया और 1992 में शादी कर ली। धर्मेंद्र से अलग होने के बाद अनीता राज ने फिल्मी दुनिया का बड़ा पर्दा छोड़ दिया जबकि वे छोटे पर्दे पर काफी सक्रिय हैं।
6 बच्चों के पिता और 2 पत्नियों के पति पर आया इस हीरोइन का दिल फिर…
27 साल छोटे हीरो को दे बैठी यह अभिनेत्री दिल
53