सागरः महाकुंभ की भीड़ वैसे भी स्टेशनों पर संभल नहीं रही है। ऐसे में मंगलवार को कामायनी एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 11072 में बम की अफवाह से रेलवे प्रशासन के हाथपांव फूल गए। मप्र के बीना स्टेशन पर ट्रेन को रोककर रेलवे प्रशासन, जीआरपी, आरपीएफ सहित अन्य अमले ने पूरी ट्रेन को खाली कराया। इसके बाद ट्रेन की सघन चैंकिंग की। एक-एक बर्थ और एक-एक हिस्से की जांच की गई। बम स्क्वॉयड की जांच में भी ट्रेन में कुछ नहीं निकला। इधर चार घंटे तक ट्रेन के यात्री प्लेटफॉर्म के बाहर दहशत के साये में बैठे रहे।
रेलवे से मिली जानकारी अनुसार रेलवे को गोरखपुर में सूचना मिली थी कामायनी एक्सप्रेस के डिब्बे में बम रखा गया है। इसके बाद रेलवे में हड़कंप मच गया। इधर रेलवे ने रास्ते के सारे स्टेशनों को अलर्ट भेजा था। ट्रेन दोपहर में बीना पहुंची थी। यहां पहले से सुरक्षा के लिहाज से आरपीएफ, जीआपी सहित अन्य अमले को अलर्ट कर दिया गया था। बम स्क्वायड भी स्टेशन पहुंच गया था। ट्रेन को 11.30 बजे बीना के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर रोका गया।